झाबुआ l जिले के अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में गुरु पूर्णिमा का महापर्व मनाया गया । विद्यालय के प्राचार्य डॉ. रितेश लिमये ने दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ.लिमये ने छात्रों से कहा कि हमारी सर्वप्रथम गुरु हमारी माँ होती है । हमें प्रतिदिन सुबह अपने माता-पिता, दादा- दादी या जो भी घर में बड़े हैं उनके चरण स्पर्श करना चाहिए । जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा हमें हमारे शिक्षक देते हैं । इसलिए हमें शिक्षकों का मान – सम्मान करना चाहिए। हम जो भी काम करें, मन लगाकर करना चाहिए तभी हमें सफलता प्राप्त होती है। नृत्य शिक्षिका श्रीमती मालिनी त्रिवेदी के निर्देशन में कक्षा 7 वीं की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर गुरु के प्रति सम्मान व्यक्त किया। संगीत शिक्षक श्री आकाश बारेशा के निर्देशन में नन्हे- मुन्ने छात्रों ने सुंदर गीत के माध्यम से गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त किया। कुसाग्र डामोर कक्षा 7 वीं ने हिंदी भाषा में और आर्या हरसोला कक्षा 3 री ने अंग्रेजी भाषा में गुरु पूर्णिमा पर अपने विचार व्यक्त किए। छात्रों ने सभी शिक्षकों को तिलक लगाकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।।संस्था के प्री प्राइमरी सेक्शन के नन्हे – मुन्ने छात्र सर्वधर्म के गुरुओं की वेशभूषा धारण कर आए थे ।गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु भक्त आरुणि की कथा पर पपेट शो प्रस्तुत किया गया। प्री प्राइमरी की कक्षाओं में चरण पादुका की वर्कशीट पर फिंगरप्रिंट की गतिविधि करवाई गई ।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन छात्र आरव गौतम व कृतिका यादव ने किया।