मेघनगर। नगर के सकल हिन्दु समाज के गौरव के रूप में आज विशाल हिन्दु सम्मेलन नगर के दशहरा मैदान पर आयोजित होगा। इस हेतु विगत कई दिनों से नगर में हिन्दु समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार कर भव्य तैयारीयां की जा रही है। आयोजन के प्रारंभ में स्थानीय श्री विश्वकर्मा मंदिर पर प्रातः 10 बजे एकत्रीकरण के बाद भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी, जो लगभग 11 बजे आयोजन स्थल दशहरा मैदान पहुंचेगी। जहां धर्मसभा का आयोजन होगा पश्चात सकल हिन्दु समाज का समरसता भोज आयोजित किया जाएगा। इस ऐतीहासीक आयोजन में तलवाड़ा आश्रम बांसवाड़ा के गौ रक्षक संत श्री रघुवीरदास जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मातृ शक्ति वक्ता के रूप में यंग थिंक फोरम की सदस्य रक्षिता सोनी व मुख्य वक्ता के रूप में रतलाम विभाग के धर्म जागरण संयोजक श्री दिनेश गुप्ता धर्मसभा को संबोधित करेंगे। इस विशाल हिन्दु सम्मेलन में आयोजको ने हजारों की संख्या में हिन्दु समाज के बंधु भगिनी शामिल होने की संभावना के चलते व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही है। आयोजन स्थल दशहरा मैदान में भव्य पांडाल तैयार किया गया है। पुरे नगर के प्रत्येक घर पर आयोजन मे सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया जाकार घर घर को भगवा ध्वज से सजाया गया है। नगर में व्यवसायीक प्रतिष्ठानों पर भी सम्मेलन का निमंत्रण पोस्टर के माध्यम से दिया गया है साथ ही माईक द्वारा भी पुरे नगर में प्रचार कर आयोजन में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। सम्मेलन का उदेश्य हिन्दु समाज में एकता, संगठन और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ करना बताया गया है। आयोजको के अुनसार सम्मेलन की तैयारीयां अंतिम चरण मे है और इसे लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। आयोजको ने समस्त व्यापारीयों से भी अपने प्रतिष्ठान दोपहर 2 बजे तक बंद रख आयोजन में शत प्रतिशत उपस्थिती के लिए आग्रह किया है। वंही सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन को ऐतिहासीक व सफल बनाने की अपील की है।
Previous Articleमेघनगर में वैश्य महासम्मेलन के नवीन वर्ष के कैलेंडर का विमोचन
Related Posts
Add A Comment
Contact Us
🧑💼 Editor: The Hindi News
🏠 Address: Near New Post Office, Meghnagar, Dist. Jhabua – 457779 (M.P.)
📧 Email: thehindis01@gmail.com
📱 Mobile: 7987978331
Important Pages
The Hindi News Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

