
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 2621440;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 45;
घटना के विरोध में पुरे नगर का एक एक प्रतिष्ठान बंद
विरोध प्रदर्शन को युवाओं के साथ महिलाओं का भी समर्थन
मेघनगर। मेघनगर विकासखंड के ग्राम सजेली नानजी साथ में विगत दिनों हुए भयावह गौकशी खुलासे के 25 दिन बाद भी दोषीयों पर कोई ठोस कार्यवाही नही होने से नाराज सकल हिन्दु समाज द्वारा बुधवार को नगर बंद का आहवान पूर्णतः सफल रहा। नगर के व्यापारीयों ने बंद के आहवान का पुरजोर समर्थन किया, आज के बंद की खास बात यह रही कि किसी भी संगठन के कार्यकर्ताओं को व्यापारीयों से बंद करने की अपील नही करना पडी, सभी ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रख गौमाता के हत्यारों को कडी से कडी सजा देने की बात कही। नगर के हर वर्ग में उक्त घटना को लेकर आक्रोश दिखाई दिया। हर कोई उक्त घटना की कडे शब्दों में निंदा करते हुए आरोपीयों को जल्द व कठोर सजा देने की बात करते दिखाई दिया। सुबह से ही नगर के चप्पे चप्पे पर पुलीस बल तैनात नजर आया।

brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 7864320;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 38;
विरोध में घर घर से निकले लोग
बंद के आहवान के साथ दोपहर 2 बजे स्थानीय श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में समस्त नगरवासीयों से एकत्रीत होने की अपील के चलते बडी संख्या में लोग समय पूर्व एकत्रीत हो गए। यंहा से विरोध जुलुस के रूप में सभी सांई चौराहा, बस स्टेण्ड, आजाद चौक, भंडारी चौराहा, अस्पताल चौराहा होते हुए पुलीस थाना पंहुचे। जुलुस में महिलाएं भी बडी संख्या में शामील हुई। सभी ने ‘गौमाता के हत्यारों को – फांसी दो , फांसी दो‘, ‘गौहत्या – बंद करो, बंद करो‘ आदि गर्मजोशी से नारे लगाते हुए विरोध प्रर्दशन किया। जुलुस के नगर में निकलते हुए घर घर से लोग निकलकर जुलुस में शामील हुए व बडी संख्या में पुलीस थाने पंहुचे।
श्री हनुमान चालिसा के पाठ से सदबुद्धि की आस
थाना प्रांगण में लोगो को संबोधित करते हुए विनोद बाफना ने कहा कि कुछ लालची लोग अपने लोभ को बढाने के लिए व असामाजिक कार्य करने के लिए अधिक धन संग्रह करने के उदेश्य से गलत तरीके से उक्त कार्य कर रहे है। जो मानवता को सर्मसार करने जैसा है। इस अवसर पर थाना प्रांगण में पंहुचे लोगो द्वारा शासन, प्रशासन व गौमाता के हत्यारो व उनका साथ दे रहे सभी लोगो को भगवान सदबुद्धि दे ऐसी कामना के साथ सभी ने बैठकर श्री हुनमान चालिसा का सामुहिक पाठ किया।
एक स्वर में हुई कडी कार्यवाही की मांग
विश्व हिन्दु परिषद के जिलाध्यक्ष आजाद प्रेमसिंह ने पुरी घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए घटना व घटना के बाद लगातार हो रहे एक के बाद एक सभी घटनाओं के बारे में भी जानकारी दी, जो उसी घटना से जुडी हुई थी। श्री आजाद ने आक्रोशित स्वर में शासन व प्रशासन को तीन दिन में ज्ञापन द्वारा रखी जा रही मांगो को पुरी करने की मांग की।
पश्चात विश्व हिन्दु परिषद के रतलाम झाबुआ संगठन मंत्री सौरभ चतुर्वेदी ने भी उक्त घटना की कडी निंदा करते हुए बताया कि उक्त घटना में धर्मांतरीत लोग शामील है। वे हमारे भोले भाले लोगो को कई तरह के प्रलोभन देकर पहले धर्मांतरीत करते है व बाद में हमारी मॉ समान गौमाता को काटने के लिए हाथ में अस्त्र पकडा देते है। जो बेहत निंदनिय व दंडनिय अपराध है।
विश्व हिन्दु परिषद मालवा प्रांत गौ रक्षा प्रमुख जगदीश धाकड ने भी शासन प्रशासन की उक्त घटना पर अब तक हुई कार्यवाही से असंतोष व्यक्त करते हुए कडी कार्यवाही के लिए तीन दिन का समय देकर आगामी दिनों में प्रदर्शन तिनों जिलों रतलाम, झाबुआ व जावरा में उग्र प्रदर्शन करने की बात कही।

brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 7864320;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 43;
ज्ञापन सौंप रखी मांगे
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन का वाचन कर अनुविभागीय अधिकारी रितीका पाटीदार को दिया गया। जिसमें आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिए जाने, उक्त घटना क्षेत्र को गौ अभ्यारण घोषित करने, उक्त घटना का विरोध कर रहे लोगो पर दर्ज की गई झुठी रिर्पोट को खारीज करने व शासन प्रशासन को गुमराह कर झुठी रिर्पोट दर्ज करवाने वाले लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करने सहित तीन दिन में कार्यवाही करने की बात की गई। व तीन दिनों में उचित व सख्त कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। इस अवसर पर एसडीओपी निरज नामदेव, तहसीलदार पलकेश परमार, नायब तहसीलदार मृदुला सचवानी, थाना प्रभारी कुंवरसिंह बरकडे आदि उपस्थित थे।
क्या थी घटना
गौरतलब है कि विगत 6 दिसंबर को हिन्दु कार्यकर्ताओं की सुचना पर प्रशासन द्वारा मेघनगर विकासखंड के गांव सजेली नानीया साथ में वन परिक्षेत्र क्रमांक 75 में गौकशी का मामला दर्ज किया था। जिसमें 9 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना का खुलासा होने के बाद घटनास्थल पर पंहुचे प्रत्यक्ष दर्शीयों की माने तो जंगल में बडी संख्या में गायों के सिंग, खाल व हडडीयों के ढेर लगे हुए थे। जिससें पिछले कई समय से यंहा गौकशी की जाने की संभावना व्यक्त की गई। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में उक्त घटना को लेकर हिन्दु समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

