मेघनगर l रविवार को मेघनगर पूरी तरह से भगवा रँग में रंगा दिखाई दिया….चारों ओर जय श्री राम को उद्घोष और भारत माता की जय ने नगर गूँज उठा….शोभायात्रा में पीले वस्त्र और सर पर कलश रखकर चल रही माता बहने और केसरिया गमछा गले ने डाल चल रहे बंधुओ ने भारत की हिंदू संस्कृति और सनातन धर्म का संदेश देते हुए नगर की सडको पर शोभा यात्रा निकाली l भगवान राम के भजनों के बीच नगर के श्रीविश्व कर्मा मंदिर से प्रारंभ हुई शोभा यात्रा अस्पताल चौराहे भंडारी चौराहे होते हुए आजाद चौक बस स्टैंड होते हुए अयोजन स्थल दशहरा मैदान पहुँची जगह जगह पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया l
नगर में राष्ट्रीय स्वं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हिन्दू सम्मेलन को इन दृश्यों ने अस्मर्णीय बना दिया l आयोजन में भारी उत्साह दिखाई दिया अपने प्रतिष्ठान बन्द कर घर के काम छोडकर लोग आयोजन में पहुँचे l सकल हिन्दु समाज द्वारा मंचासिन तलवाडा आश्रम बांसवाडा राजस्थान से पधारे गौ रक्षक संत श्री 108 श्री रघुवीरदासजी महाराज, मेघेश्वर महादेव मंदिर मंहत श्री बद्रीदास जी महाराज, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रतलाम विभाग के धर्मजागरण संयोजक दिनेश जी गुप्ता, यंग थींक फोरम की सदस्य एडव्होकेट रक्षिता जी सोनी का आत्मीय स्वागत सत्कार किया। रिषभ पंचाल ने सभी अतिथियों का परिचय दिया। इस दौरान अतिथियों ने आयोजन स्थल पर बनी अस्थाई गौशाला, व्यायाम शाला व 16 संस्कारों का परिचय कराती प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसे सराहा। नगर के डा. शैलेक्षी वर्मा ने अपनी सुमधुर आवाज में श्रीगणेश वंदना कर उपस्थित जनों को भक्तिमय कर दिया। इस दौरान स्कुली विद्यार्थीयों के ग्रुपों ने आकर्षक वेशभूषा के साथ भजनों पर नृत्य की प्रस्तुती दी। वंही यंग थींक फोरम की सदस्य एडव्होकेट रक्षिता जी सोनी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रारंभ से लेकर अब तक चली आ रही संघर्षशिल यात्रा का विवरण दिया व संघ के समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यो का वर्णन किया। जंहा भयावह गौकशी कांड हुए वंहा बने गौ अभ्यारण धर्मसभा को संबोधित करते हुए तलवाडा आश्रम बांसवाडा राजस्थान से पधारे गौ रक्षक संत श्री 108 श्री रघुवीरदासजी महाराज ने कहा कि भारत की इस पवित्र भूमि पर जन्म लेने वाला हर व्यक्ति सनातनी है। धर्म की रक्षा के लिए ही आपका जन्म हुआ है। आपके रहते यदि किसी प्रकार से धर्म की हानी हो रही है तो आपको समझना होगा कि वह आपकी ही हानी है। विगत 6 दिसंबर को मेघनगर के समिप ग्राम सजेली में हुए भयावह गौकशी खुलासे की बात करते हुए उन्होने कहा कि स्वतंत्र भारत में रहते हुए हमारी नजरो के सामने ये घटनाएं हो रही है तो बडे शर्म की बात है। हम सभी को ऐसे विधर्मीयों द्वारा किए जा रहे अन्याय का पुर जोर विरोध करना चाहिए। महाराज जी ने उक्त क्षेत्र को गौ अभ्यारण बनाने के लिए भी सरकार से मंच के माध्यम से मांग की। संघ के संघर्ष के शताब्दी वर्ष पर सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता रतलाम विभाग के धर्मजागरण संयोजक दिनेश जी गुप्ता ने बताया कि पिछले 100 वर्षो के संघर्ष की एक गौरवशाली गाथा है जो समाज सेवा को समर्पित रही। जिसमें कई सरकारो ने संघ पर प्रतिबंध भी लगाया। स्वयंसेवकों के खिलाफ झुठे मुकदमें भी दर्ज किए गए। कई तरह से प्रताडित भी किया गया मगर फिर भी संघ के कार्यकर्ताओं ने कानुनी लडाई लडी व सब कुछ होते हुए भी समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहे। सेवा के कई प्रकल्पों को प्रारंभ किया व अभी भी छोटे से छोटे गांव तक उन प्रकल्पों के माध्यम से सेवा कार्य जारी है। आज भी कई राज्यों में वंहा की सरकारों द्वारा संघ के कार्यो को चुनौती दी जाती है। आज भी जब पुरे देश में चाहे कोरोना का समय हो, कंही भूकंप आया हो या भिषण बाढ आई हो मगर संघ का स्वयं सेवक बिना किसी से जाती धर्म पुछे सेवा कार्यो में पहली पक्ति में खडा दिखाई देता है। आपके जिलें में भी सबसे बडी समस्या धर्मांतरण की है जंहा हमारे हिन्दु परिवारों को विभिन्न प्रकार के लालच देकर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है, जो असहनिय है। हमे एकजुट होकर इसके खिलाफ लडाई लडना पडेगी। एक जाजम पर हुआ सकल हिन्दु समाज का समरसता भोज धर्मसभा पश्चात उपस्थित जनसमुदाय ने भारत माता की आरती की। पश्चात सकल हिन्दु समाज का समरसता भोज एक जाजम पर हुआ। पुरे नगर ने एक ही पांडाल में बैठकर भोजन किया। एक एक व्यक्ति सुव्यवस्थीत तरीके से भोजन करे इसके लिए युवाओं ने पूर्ण समर्पण के साथ अपना सहयोग दिया। आयोजन में पधारे अतिथियों, सर्व हिन्दु समाज के लोगो, आयोजन में तन, मन व धन से सहयोगी बने सभी लोगो का आभार आयोजन के कोषाध्यक्ष भूपेश भानपुरीया ने माना। आयोजन का संचालन सुश्री ज्योती शर्मा ने किया….
मेघनगर में छोटा पड गया पंडाल….हिन्दू सम्मेलन का ऐतिहासिक आयोजन हुआ….शोभा यात्रा में दिखा जनसैलाब….
Related Posts
Add A Comment
Contact Us
🧑💼 Editor: The Hindi News
🏠 Address: Near New Post Office, Meghnagar, Dist. Jhabua – 457779 (M.P.)
📧 Email: thehindis01@gmail.com
📱 Mobile: 7987978331
Important Pages
The Hindi News Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

