झाबुआ । पिरामल फाउंडेशन द्वारा झाबुआ जिले के थांदला,रामा और राणापुर ब्लाक के जनजाति समुदाय के परंपरागत चिकित्स्कों , समुदाय के प्रमुख व्यक्तियों को गैर संचारी रोगों / मधुमेह विषय पर हीलर्स की मासिक बैठक के दौरान प्रशिक्षण प्रदान किया गया , इस प्रशिक्षण के माध्यम से उपस्थित सभी सहभागियो को मधुमेह रोग के कारण, लक्षण, इसके विभिन्न चरण, उपचार और इससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
प्रशिक्षण के उद्देश्य और इसके महत्त्व पर चर्चा करते हुए श्री शहरीयार आलम ने उपस्थित सहभागियों को बताया की मधुमेह एक बहुत गंभीर रोग होता हैं जिससे शरीर के अन्य अंग भी प्रभावित होते हैं , इस बीमारी से हर आयु वर्ग का व्यक्ति प्रभावित हो सकता हैं तथा यह बीमारी वर्तमान में बच्चों को भी प्रभावित कर रही हैं , इसलिए झाबुआ ज़िले में एक विशेष कार्यक्रम के तहत जिले के 4 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं, शिक्षकों तथा स्थानीय समुदाय में गैर संचारी रोग (NCD) – मधुमेह व्याधि के जोखिम कारकों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु प्रारंभिक रोकथाम मॉडल, सांस्कृतिक रूप से अनुकूल शिक्षा ओर सामुदायिक शसक्तीकरण व जागरूकता के माध्यम से स्वास्थ्य ओर स्वच्छता के दैनिक व्यवहारों को बढ़ावा देने संबंधी गतिविधियों को सतत् रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है , और समुदाय का प्रमुख व्यक्ति होने के नाते आप सभी का भी यह दायित्व हे की आप समुदाय में मधुमेह रोग के प्रति जानकारी और जागरूकता का प्रसार करे ताकि समुदाय के लोग इस रोग की गंभीरता को समझते हुए इससे बचने और स्वस्थ्य रहने के उपायों को जान सकें। श्री गणेश देपाले ने सभी ट्राइबल हीलर्स से आग्रह किया की आप अपने पास उपचार के लिए आने वाले व्यक्तियों को भी इस रोग की गम्भीरता के बारे में बताएं , आप जड़ी बूटियों / वनौषधियों से जो प्रारंभिक उपचार करते हैं , वह करते हुए , उन्हें यह सुझाव / सलाह अवश्य दें की अपने गांव के हेल्थ वेलनेस सेंटर पर भी जाकर मधुमेह की जांच अवश्य कराएं , नियमित व्यायाम करें , भोजन में शक़्कर मीठा का उपयोग कम करते हुए संतुलित खाना खाएं ताकि इस रोग से बचा जा सकें।
ब्लॉको आयोजित की गयी इस बैठक प्रशिक्षण कार्यक्रम में पिरामल फाऊंडेशन के श्री गणेश देपाले ने जिले में कार्यरत गाँधी फ़ेलोज़ के साथ पूरा दिन उपस्थित रह कर सभी सहभागियों को मधुमेह रोग से बचाव ओर उपचार की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा सभी से आग्रह किया की इस जानकारी को अपने गांव / फलिये / पंचायत के हर व्यक्ति तक अवश्य पहुंचाए।
What's Hot
झाबुआ में ट्राइबल हीलर्स को गैर संचारी रोगों मधुमेह पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया
Related Posts
Add A Comment
Contact Us
🧑💼 Editor: The Hindi News
🏠 Address: Near New Post Office, Meghnagar, Dist. Jhabua – 457779 (M.P.)
📧 Email: thehindis01@gmail.com
📱 Mobile: 7987978331
Important Pages
M | T | W | T | F | S | S |
---|---|---|---|---|---|---|
1 | 2 | 3 | 4 | 5 | ||
6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12 |
13 | 14 | 15 | 16 | 17 | 18 | 19 |
20 | 21 | 22 | 23 | 24 | 25 | 26 |
27 | 28 | 29 | 30 | 31 |
The Hindi News Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology