
मेघनगर।
सिद्धपीठ श्री हनुमंत निवास आश्रम पीपलखूंटा में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर 6 से 10 जुलाई तक पंच दिवसात्मक श्री राम यज्ञ एवं गुरु पादुका पूजन व गुरुगादी पूजन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर 6 जुलाई से श्रीराम यज्ञ का प्रारंभ होगा, 9 जुलाई को भजन संकीर्तन का आयोजन होगा, 10 जुलाई को प्रातः 9 बजे गुरु मूर्ति एवं पादुका पूजन, 11 बजे यज्ञ पूर्णाहुति एवं 12 बजे महाआरती तत्पश्चात भंडारे का आयोजन होगा। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर महंत श्री दयाराम दास जी महाराज ने बताया कि यज्ञ की सम्पूर्ण विधि यज्ञाचार्य गुरु सेवक पंडित तरुण द्विवेदी रतलाम द्वारा सम्पन्न करवाई जाएगी। जिसके यजमान धनराज जी मुकाती कुक्षी रहेंगे। आयोजन समिति के सदस्यों ने धर्मप्रेमी जनता से आयोजन में सम्मिलित होकर अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान किया है। गौरतलब है कि उक्त महते आयोजन में विगत कई वर्षों से बड़ी संख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचकर अपनी आस्था व गुरुभक्ति को प्रगाढ़ करते है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने से यहां मेले सा नजारा दिखाई देता है।

